Indira Gandhi International (IGI) Airport पर कस्टम अधिकारियों के द्वारा एक महिला यात्री को भारी मात्रा में iPhone 16 Pro Max के साथ गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला हॉन्ग कॉन्ग से 26 iPhone 16 Pro Max लेकर आई थी।

महिला के वैनिटी बैग से बरामद किया गया सारा आईफोन
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि महिला अपने वैनिटी बाग में 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स छिपाकर लाई थी। फोन की कीमत Rs 37 लाख है। महिला ने सभी स्मार्टफोन को टिश्यू पेपर में छिपाया था। अभी फिलहाल ही iPhone 16 series के Pro Max model को लॉन्च किया गया है। भारत के इसके 256GB variant की कीमत Rs 1,44,900 है।
वहीं हॉन्ग कॉन्ग में 256GB storage variant की कीमत Rs 1,09,913 तय की गई है। कस्टम अधिकारियों के द्वारा इस्पात की जानकारी दी गई है कि इंटेलिजेंस के आधार पर दिल्ली एयरपोर्ट कस्टम ने एक महिला यात्री को गिरफ्तार किया है जिसके पास 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स बरामद किया गया है। इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।





