भारत में धीरे-धीरे मंकी पॉक्स के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मंगलवार जयपुर एयरपोर्ट पर एक ऐसा ही मामला देखने को मिला। नागौर जिले का 20 वर्षीय निवासी का सैंपल सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की लैब में भेज दिया गया है।
दुबई से आया था संदिग्ध
अधिकारियों के द्वारा इस मामले में बताया गया है कि संदिग्ध व्यक्ति दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पर लौटा था। उसे लक्षण के आधार पर तुरंत ही जांच के लिए अस्पताल में भेज दिया गया। अभी फिलहाल WHO की तरफ से मंकी पॉक्स को एक ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
क्या हैं मंकी पॉक्स के लक्षण?
इस बीमारी के लक्षण की बात करें तो बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान होता है। शरीर पर लाल चकत्ते हो जाते हैं। समय पर इलाज़ से इसे काबू किया जा सकता है। बताया गया है कि अस्पतालों में मंकी पॉक्स के मरीजों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।