आधार कार्ड पर सभी तरह की डिटेल सही हो इसके लिए आधार कार्ड को अपडेट करना काफी जरूरी है। भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड बेहद ही जरूरी होता है। आधार कार्ड के बिना सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं उठाया जा सकता है। आधार कार्ड में किसी भी व्यक्ति के बारे में बेसिक डिटेल होने के साथ-साथ बायोमेट्रिक डिटेल भी होता है जिससे उसकी पहचान की पुष्टि की जा सकती है।
डाकघर में कर सकते हैं अपडेट
निवासियों के लिए जानना जरूरी है कि आधार कार्ड में दिए गए सभी डिटेल अपडेटेड होने चाहिए। यानी कि कोई भी जानकारी गलत या पुरानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि समय-समय पर आधार कार्ड का अपडेट किया जाए। अगर किसी तरह की जानकारी बदल रही है तो उसे अपडेट करना होगा। आधार कार्ड अपडेट की सेवा आधार केंद्र के साथ-साथ डाकघर में भी प्रदान की जाती है।
कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी डाकघर में जाकर आधार कार्ड पंजीकरण के साथ-साथ किसी तरह का अपडेट आसानी से करवा सकते हैं। भारतीय नागरिक अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता, जन्म तिथि, बायोमेट्रिक अपडेट, फोटो सहित बायोमैट्रिक डिटेल आसानी से अपडेट कर सकते हैं।
https://x.com/IndiaPostOffice/status/1846809854658466111?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1846809854658466111%7Ctwgr%5Ea1e4657562be0dceb7604b509973ec29461dc505%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-5008782713290885573.ampproject.net%2F2410031633000%2Fframe.html