Ayushman bharat yojna भारत सरकार के द्वारा ऐसी कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसकी मदद से जरूरतमंद लोगों को सहायता मिलती है। नागरिक को अपनी पात्रता जांच करने के बाद इन योजनाओं का लाभ अवश्य उठाना चाहिए ताकि मुश्किल के समय में उन्हें अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े और मदद भी मिल जाए। आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद आवेदक को बीमारी के समय सरकारी आर्थिक लाभ मिलता है।
आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए क्या है पात्रता?
आयुष्मान भारत योजना के तहत यह कार्ड वही लोग बनवा सकते हैं जो भूमिहीन हैं। इसके अलावा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। परिवार के दिव्यांग जन, कच्चे घर में रहने वाले लोग, दिहाड़ी करने वाले मजदूर लोग, निराश्रित या फिर आदिवासी, अनुसूचित जाति या जनजाति के लोग इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस बात की जानकारी दी गई है कि नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं। यहां पर पात्रता जांचने के बाद ही कार्ड बनवाया जाता है। अगर कोई व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनवाता है तो सरकार के द्वारा तय किए गए अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है।