दीवाली के दौरान अलग अलग राज्यों में विशेष सावधानी बरतने की घोषणा की गई है क्योंकि प्रदूषण के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई स्थान पर प्रदर्शन पर जाने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है। दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में पहुंच चुकी है। इसके अलावा कोई ऐसे शहर हैं जहां पर अगर कंट्रोल नहीं किया गया तो काफी दिक्कत हो सकती है।
दिल्ली में लगा दिया गया है प्रतिबंध
दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (DPCC) ने पटाखों के मैन्युफैक्चरिंग, स्टोरेज, सेल्स और यूज करने पर बैन लगा दिया गया है जो कि 1 जनवरी, 2025 तक चलेगा। इसके अलावा बिहार सरकार ने पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में ग्रीन पटाखों सहित सभी तरह के पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
वहीं कई ऐसे राज्य हैं जहां पर स्वास्थ्य के गंभीरता को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध का फैसला लिया गया है। जैसे कि पंजाब में सुप्रीम कोर्ट और NGT ने और तमिलनाडु में भी पटाखों को लेकर नया प्रतिबंध लागू किया है। सरकार के द्वारा टाईमिंग तय कर दिया गया है। तमिलनाडु में सुबह 6 बजे से सुबह 7 बजे तक और शाम 7 बजे से रात 8 बजे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति होगी।