मंगलवार को Ahmedabad से Keshod के लिए नए विमानों के संचालन की घोषणा की गई है। नए विमानों का संचालन मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। इसकी मदद से गुजरात के सोमनाथ मंदिर में यात्रा करने वाली यात्रियों को आवागमन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
तीर्थ यात्रियों के लिए कंप्लीमेंट्री बस सर्विस भी दी जाएगी
बताते चलें कि इस पहल की घोषणा Gujarat Pavitra Yatradham Vikas Board के द्वारा की गई है। इसकी मदद से तीर्थ स्थान पर यात्रा करने वाले यात्रियों को किफायती कीमत के साथ-साथ स्पेशल सुविधा देकर यात्रा की सुविधा दी जाएगी। Shree Somnath Trust के द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए स्पेशल बस सर्विस की भी घोषणा की गई है।
दरअसल, Somnath Temple जिस स्थान पर स्थित है वह Keshod से 55 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पर यात्रा के लिए यात्रियों को बस सर्विस की जरूरत होगी जिसे ट्रस्ट के द्वारा प्रदान किया जाएगा।
क्या होगी फ्लाईट की टाईमिंग?
फ्लाईट की टाईमिंग की बात करें तो वीक में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को यह सेवा दी जाएगी। यह फ्लाईट अहमदाबाद से 10:10 AM में प्रस्थान करेगी और Keshod में 10:55 AM में पहुंचेगी। वहीं रिटर्निंग फ्लाईट Keshod से 1:15 PM में चलेगी और Ahmedabad में 2:30 PM में पहुंचेगी।