रविवार सुबह पुअर विजिबिलिटी के कारण कई विमानों को देरी का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 15 विमानों में देरी हुई है और 6 विमान को Kempegowda International Airport (KIA) की डायवर्ट किया गया है।
सुबह में खराब विजिबिलिटी के कारण हुई विमानों में परेशानी
Bangalore International Airport Limited (BIAL) अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 5:08 am और 7:25 am के बीच खराब विजिबिलिटी के कारण विमान का संचालन प्रभावित हुआ है। चेन्नई और हैदराबाद से आ रही 6 फ्लाईट को डाइवर्ट कर दिया गया है।
मुंबई से आ रही Akasa Air, न्यू दिल्ली से आ रही SpiceJet, मुंबई और मुंबई से आ रही Air India को फ्लाईट डायवर्ट किया गया है। वहीं हैदराबाद की इंडिगो फ्लाइट और दिल्ली से वर्गो फ्लाईट डायवर्ट कर दिया गया है। मौसम को देखते हुए फ्लाइट को रोकने का फैसला लिया जाता है। ताकि यात्रियों को कभी भी किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।