UAE के Golden Visa programme के तहत प्रवासियों को ऐसी वीजा सुविधा दी जा रही है जिसकी मदद से वह आसान वीजा प्रक्रिया के जरिए यूएई में रह सकते हैं और काम भी कर सकते हैं। इस वीजा की वैधता अधिक दिन के लिए होती है जिसकी मदद से प्रवासियों को विजा रिन्यूअल संबंध की परेशानियों से छुट्टी मिलती है और वह अपना काम आराम से कर पाते हैं।
शर्तों के आधार पर दिया जाता है Golden Visa की सुविधा
किसी भी प्रवासी को शर्तों के आधार पर गोल्डन वीजा की सुविधा दी जाती है। इसके लिए किसी भी प्रवासी को स्पॉन्सर या एंप्लॉयर की जरूरत नहीं पड़ती है। Ministry of Human Resources and Emiratisation (Mohre) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि occupational levels 1 या 2 के आधार पर यह वीजा प्रदान किया जाता है।
Level 1 classification – Managers & Business Executives
Level 2 classification – Sciences, Engineering, Health, Education, Business and Management, Information Technology, Law, Sociology, और Culture
क्या होनी चाहिए योग्यता?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि आवेदक का bachelor’s degree (BA) होना जरूरी होगा। साथ ही Dh30,000 या इससे अधिक का सैलरी रिक्वायरमेंट पूरा करना जरूरी होगा।