दुबई में रहने वाला व्यक्ति अगर अपने परिवार को दुबई में बुलाना चाहता है तो उसे कुछ जरूरी नियम और शर्तों का पालन करने के बाद ही अपने परिवार को यूएई में बुलाने की अनुमति मिल पाती है। ऐसे प्रवासी अपने परिवार को रेजिडेंस विजा पर स्पॉन्सर कर सकते हैं।
फैमिली को दुबई में बुलाने के लिए कौन सी शर्तों को करना होगा पूरा?
सबसे पहले अभी तक का दुबई में कर्मचारी होना जरूरी है। आवेदक के पास वर्क परमिट और वैध रेजिडेंसी वीजा भी होना चाहिए। अगर कोई प्रवासी अपने परिवार को पहली बार यूएई में बुला रहा है तो वह उन्हें विजिट वीजा पर ही बुला सकता है। इसकी मदद से वह रेजिडेंसी वीजा प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही दुबई में रह सकते हैं।
कोई भी प्रवासी अपने परिवार को तभी स्पॉन्सर कर सकता है जब उसकी न्यूनतम सैलरी Dh4,000 या Dh3,000 हो और साथ ही रहने की भी सुविधा होनी चाहिए। जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है उन्हें मेडिकल फिटनेस एग्जामिनेशन पास करना होगा। अपने पैरेंट्स को स्पॉन्सर करने के लिए आवेदक की सैलरी Dh10,000 होनी चाहिए।