संयुक्त अरब अमीरात में प्रवासी के वर्क और रेजीडेंसी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए फैसला लिया गया है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह सारी ऑनलाईन प्रक्रिया आसानी से पूरी की जा सकती है। कभी भी ऑनलाइन प्रक्रिया आसान होती है क्योंकि इसमें आवेदन को भाग दौड़ नहीं करना पड़ता है।
डिजिटल प्लेटफार्म से दी जाएगी सेवा
यूएई में वर्क और रेजीडेंसी प्रक्रिया को आसानी से ‘Work in UAE’ digital platform से पूरा किया जा सकता है। इस एप के जरिए प्राइवेट सेक्टर कंपनियों और लोगों के द्वारा आवेदन किया जा सकता है। MoHRE और ICP के बीच जरूरी सेवाओं को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
स्मार्ट एप्लीकेशन के जरिए यह सेवा प्रदान किया जाएगा। इससे दो दिन तक की बचत हो जाएगी। इसके अलावा 4 जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत को भी कम कर दिया गया है। Emirati Talent Competitiveness Council (Nafis) और the General Pension and Social Security Authority, MoHRE के द्वारा मिलकर वर्क परमिट सर्विस सिस्टम जारी करने, रिन्यू और कैंसिल करने की सेवा दी जा रही है।