गुरुवार 14 नवंबर को 63 है वर्षीय Norhana Mohammad Omar नामक प्रवासी को Emirates Labour Market Award से नवाजा गया है। इस अवॉर्ड में उन्हें प्रथम स्थान मिला है। Ministry of Human Resources and Emiratisation (Mohre) के द्वारा इन लोगो को सम्मानित किया गया है।
अवॉर्ड से नवाजा गया
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Omar को ‘Outstanding workforce category for domestic workers’ अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसके अलावा Handog को electricity, mechanics, and machinery और equipment operation के लिए सम्मानित किया गया है।
किया गया है सम्मानित
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार दोनों प्रवासियों को जीतने के बाद Dh100,000 ईनाम दिया गया है। Omar एक ही परिवार के लिए पिछले 25 सालों से काम कर रही हैं और उन्होंने कहा है कि इस वह परिवार उन्हें अपने ही परिवार जैसा ट्रीट करता है। वह अपने काम से बेहद खुश हैं और उन्हें ही अपना परिवार भी समझती हैं। यूएई में लंबे समय से रह रहे प्रवासी लोगों को अपना परिवार ही समझते हैं।