कई लोगों के द्वारा सरकार के जरिए दी जा रही पेंशन की सुविधा। लेकिन पेंशन सेवा का लाभ उठाने के लिए सभी पेंशनधारियों को कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होता है। प्रत्येक साल नवंबर के अंत में life certificates (Jeewan Braman patra) जमा करना होता है। लाईफ सर्टिफिकेट को जमा करना काफी जरूरी होता है अगर कोई व्यक्ति यह सर्टिफिकेट जमा नहीं करता है तो उसे पेंशन का लाभ से रोक दिया जाता है।
30 November तक जमा कर सकते हैं लाईफ सर्टिफिकेट
पेंशनधारियों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि वह अपने लाइफ सर्टिफिकेट 30 नवंबर तक ही जमा कर सकते हैं। लाइफ सर्टिफिकेट की वैधता 1 साल की होती है। लाईफ सर्टिफिकेट को जमा करने के लिए Adhaar number, Details of the bank account और Aadhaar-linked mobile number होना चाहिए।
ऐसे पेंशन धारक जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक हो चुकी है उन्हें अपना लाइफ सर्टिफिकेट 1 अक्टूबर 2024 से पहले जमा करना होगा और बाकि लोगों को जमा करने की शुरुआत 1 नवंबर से होने वाली है। इस सर्टिफिकेट को जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है।