चंडीगढ़ Shaheed Bhagat Singh International Airport पर तीन विमान को कैंसिल कर दिया गया है। यहां पर कहा गया है कि तीन विमान को डायवर्ट किया गया है और बाकी में देरी की भी संभावना जताई गई है। इसमें दो विमान दिल्ली से आने वाले थे और एक बेंगलुरु से आने वाला था जिन्हें कैंसिल कर दिया गया है।
दो फ्लाईट आ रही थी दिल्ली से
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि पुअर विजिबिलिटी के कारण इन तीनों विमान को स्थगित किया गया है। इंडिगो एयरलाइन के द्वारा एडवाइजरी जारी की गई थी जिसमें बताया गया था कि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में कमी आई जिसके बाद विमानों को स्थगित कर दिया गया। फ्लाईट की सेवा बाधित हुई है।
इस बात की जानकारी दी गई है कि Pune-Chandigarh flight और Bengaluru-Chandigarh flight को जयपुर डायवर्ट किया गया है। वहीं Abu Dhabi-Chandigarh international flight को दिल्ली के लिए डायवर्ट किया गया है। सभी फ्लाईट Lucknow, Hyderabad, Chennai, Patna, Bengaluru और Mumbai की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है।