Ajman में अगर किसी व्यक्ति पर वाहन जुर्माना इकट्ठा हो गया है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वाहन चालकों को कुछ ट्रैफिक जमाने में 50 फ़ीसदी छूट की सुविधा प्रदान की जाएगी। 1 नवंबर को आजमान पुलिस के द्वारा इस बात की घोषणा की गई थी जिसमें बताया था कि वाहन चालकों को यह छूट दी जाएगी।
31 अक्टूबर 2024 से पहले किए गए उल्लंघन पर होगा लागू
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह छूट केवल उन उल्लंघन पर ही दी जाएगी जो वाहन चालकों ने 31 अक्टूबर 2024 से पहले किए हैं। वाहन चालकों के लिए यह छूट 4 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर 2024 तक दी जा रही है जिसमें अजमान में किए गए उल्लंघनपर छूट दी जाएगी।
लेकिन वाहन चालकों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि यह छूट सभी तरह के उल्लंघन पर लागू नहीं होगी। किसी भी तरह के गंभीर उल्लंघन पर यह नियम लागू नहीं होगा। Ministry of Interior (MOI) app या फिर Ajman Police app या ‘Sahl’ kiosks के जरिए पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं।