संयुक्त अरब अमीरात में सीनियर सिटीजंस के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की घोषणा की गई है जिसकी मदद से उन्हें काफी राहत मिलने वाली है। Dubai Insurance और Aster DM Healthcare के द्वारा ‘Vibrance Senior’ नामक नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया गया है। इसकी मदद से सीनियर सिटीजन को एडवांस ट्रीटमेंट सहित समय पर उचित देखभाल की सुविधा प्रदान की जाएगी।
व्यक्ति अपनी मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर प्रीमियम चुन सकता है
इस इंश्योरेंस प्लान में ऐसे प्रीमियम तय किए गए हैं जिन्हें व्यक्ति अपने मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर चुन सकता है। Senior Parent Plan के तहत अपनी उम्र के हिसाब से प्लान चुन सकते हैं। इस प्लान को योग्य व्यक्ति Dubai Insurance Company, OrangeCare website और Slice Of Wellness से खरीद सकता है।
इस मेडिकल प्लान के लिए कितना करना होगा भुगतान?
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस प्लान के लिए लोगों को Seniors सिटीजन जिनकी उम्र 65–69 के बीच है उन्हें Dh16,693 annually, Seniors सिटीजन जिनकी उम्र 70–74 के बीच है उन्हें Dh22,146 annually और Seniors सिटीजन जिनकी उम्र 75–79 के बीच है वो Dh27,591 annually का भुगतान करेंगे।