अबू धाबी की Suwaihan desert में उस व्यक्ति का मोटरसाइकिल एक्सीडेंट हो गया
42 वर्षीय Emirati व्यक्ति को Suwaihan desert से बचाया गया है। बताते चलें कि अबू धाबी की Suwaihan desert में उस व्यक्ति का मोटरसाइकिल एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि वह हिल भी नहीं पा रहा था।
कोरोना से बचाव के नियम का भी पालन किया जा रहा है
NSRC और police खबर मिलते ही तुरंत वहां पहुंचे। जहां से उसे बचाकर इलाज के लिए Sheikh Shakhbout Medical City में भेज दिया गया है। साथी उसके इलाज के दौरान कोरोना से बचाव के नियम का भी पालन किया जा रहा है।