Central Crime Branch (CCB), Chennai की Fake Passport Investigation Wing ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत फर्जी पासपोर्ट देनेवाले आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। Bureau of Immigration officials के द्वारा कहा गया है कि ऐसे कई लोगों के बारे में जानकारी मिली है जिन्होंने गलत तरीके से अपना पासपोर्ट बनवाया है।
कई एजेंटों के बारे में मिली जानकारी
इस बात की जानकारी दी गई है कि Madurai, Sivaganga, और Theni जिले के कई एजेंटों के बारे में जानकारी मिली है जो इस फ्रॉड में शामिल हैं और छापेमारी भी की गई है। अधिकारियों के द्वारा कई Tours and Travels कंपनियों पर छापेमारी की गई है और पासपोर्ट बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में Kalyan, Nallah Mohammed, P. Sathishkumar, R. Nazar Ali, M. Bhousal Rahman, और P. Kumar को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने पाया है की गैंग ऐसे लोगों को टारगेट करता था जो विदेश में जाकर वापस लौट गए हैं क्योंकि उनके द्वारा किसी ने किसी तरह से वीजा नियमों का उल्लंघन किया गया है। सीरियल लोगों कहते थे कि नया पासपोर्ट बनाकर वह विदेश भेज देंगे। वह नकली दस्तावेज का इस्तेमाल कर आधार और पैन कार्ड बनवाते थे। अधिकारियों के द्वारा 55 passports, laptops, computers बरामद किया गया है।