अबू धाबी निवासियों के लिए जरूरी अपडेट जारी किया गया है। निवासियों के द्वारा उनके electricity और वॉटर बिल का भुगतान ADDC services के द्वारा किया जाता है लेकिन इस संबंध में नई जानकारी दी गई है। बताया गया है कि ADDC services की सेवा को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।
मेंटेनेंस के लिए लिया गया है फैसला
दरअसल Abu Dhabi Distribution Company के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि उसके कॉल सेंटर और वेबसाईट की सेवाएं कुछ टाईम के लिए स्थगित की जाएंगी। बयान में बताया गया है कि इन सेवाओं को इसलिए स्थगित किया जा रहा है क्योंकि maintenance का काम होने वाला है।
कब से कब तक लागू रहेगा प्रतिबंध?
बताते चलें कि यह प्रतिबंध शुक्रवार 13 दिसंबर रात 8:00 बजे से लेकर शनिवार 14 दिसंबर रात 8:00 बजे तक लागू रहेगा। बताया गया है कि इस दौरान इलेक्ट्रिसिटी और वाटर सप्लाई में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। किसी तरह की परेशानी आने पर या इमरजेंसी में इलेक्ट्रिसिटी के संबंध में जानकारी के लिए 991 और वॉटर के संबध में 992 पर संपर्क कर सकते हैं।