56 वर्षीय महिला को 30 December को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था
New Zealand में 56 वर्षीय महिला को 30 December को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जबकि उसे 2 सप्ताह के लिए क्वॉरेंटाइन रखा गया था, जिसमें 2 बार उसका पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आया।
पता लगाने का कोशिश किया जा रहा है कि उसे यह वायरस आखिर कहां से हुआ
Director-General of Health Ashley Bloomfield ने news conference में बताया कि वह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि South Africa और UK, Brazil में पाया गया कोरोना वेरिएंट या दूसरा transmissible variant है। अभी आ पता लगाने का कोशिश किया जा रहा है कि उसे यह वायरस आखिर कहां से हुआ।
8 मरीज मिले
उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि वायरस दक्षिण बन चुका है लेकिन फिर भी इससे निपटने के लिए और भी कदम उठाए जाने जरूरी है। रविवार को बॉर्डर पर Quarantine किए गए लोगों में से 8 मरीज मिले।