महिला सशक्तिकरण को देश में बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है जिनमें महिलाओं को आर्थिक आत्म निर्भरता प्रदान की जा रही है। महिलाओं के लिए मईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही है जिसके द्वारा महिलाओं को हर महीने ₹1000 दिए जा रहे हैं। इस संबंध में एक नई जानकारी सामने आ रही है जिसमें बताया गया है कि सरकार के द्वारा कड़े फैसले लिए जा रहे हैं। सरकार की ओर से कहा गया है कि अब 2500 रुपये दिए जायेंगे।
कैसे भर सकते हैं यह फॉर्म?
अगर कोई महिला इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर फॉर्म भर सकती हैं। इसके साथ ही उन्हें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लेकर जाना चाहिए।
गलत दस्तावेज का इस्तेमाल करके बनवाया गया है कार्ड
इस बात की जानकारी दी गई है कि ऐसी कई महिलाएं हैं जो गलत दस्तावेज का इस्तेमाल करके मईयां सम्मान योजना में पंजीकरण करा रही हैं। यह योजना केवल जरूरतमंद महिलाओं के लिए लागू किया गया है ताकि उन्हें अपने जीवन निर्वहन में किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े। लेकिन कई महिलाएं इसका गलत इस्तेमाल भी कर रही हैं। यानी कि संपन्न होते हुए भी इस योजना एक लाभ उठा रही हैं।
कहा गया है कि सरकार ऐसी महिलाओं का पता लग रही है जिनके द्वारा इसे योजना का लाभ गलत तरीके से लिया जा रहा है और उन्हें चिन्हित करके उनसे पैसे भी वापस लिए जाएंगे।