किसी होटल में स्टे करने के बाद लोगों को किराया तो चुकाना ही होता है। लेकिन एक अजीब सी घटना सामने आई है जिसमें एक यात्री Hotel Taj Ganges मे चार दिन बिताने के बाद बिना किराया चुकाए ही भाग गया। यह घटना नवंबर की है
आरोपी Rs 2.04 लाख बिना चुकाए ही भाग गया
इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि मंगलवार को ACP Cantt Vidush Saxena के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि होटल मैनेजर की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ओडिसा के Keonjhar का रहने वाला है जिसका नाम Sarthak Sanjay है।
आरोपी ने होटल में स्टे करने के लिए अपने आईडी कार्ड के तौर पर Aadhaar कार्ड दिया था। वह उस होटल में 4 दिन रुका था। वह होटल की सभी सुविधाओं का आनंद लिया। उसने होटल से खाना भी खाया। फिर उसने कहा कि वह वापस लौट आएगा। लेकिन वापस नहीं लौटा तो उसे कॉल किया गया लेकिन उसका नंबर अनरीचेवल था। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।