Air India के द्वारा बुधवार 18 दिसंबर को डिस्काउंट प्रोग्राम की घोषणा की गई है। एयरलाइन के द्वारा छात्रों के लिए discounted airfare rate, extra baggage allowance, और one-time free date change opportunity की भी सुविधा दी जा रही है। यह छूट इकोनॉमी, प्रीमियम एक्नॉमी और बिजनेस क्लास केबिन पर लागू होगा।
Ticket पर मिलेगी बंपर छूट
Airline के द्वारा प्रेस रिलीज में यह कहा गया है कि टिकट बुक करने वाली यात्रियों को टिकट पर छूट दी जाएगी। एक्स्ट्रा बैगेज एलाओवेंस की सुविधा मिलेगी और एक बार निशुल्क डेट चेंज करने की भी अनुमति मिलेगी। इससे छात्रों को एजुकेशनल जर्नी में राहत मिल सकेगी।
सभी फ्लाईट के बेस फेयर पर 10% छूट की घोषणा की गई है। 10 किलो का एक्स्ट्रा बैगेज एलाओवेंस की सुविधा मिलेगी। इसके लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा जैसे कि घरेलू यात्रा के लिए छात्र की उम्र न्यूनतम 12 वर्ष होनी चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए छात्र की उम्र 12 वर्ष से लेकर 30 वर्ष होनी चाहिए। छात्र का शिक्षण संस्थान सेंट्रल या स्टेट बोर्ड से मान्यता प्राप्त होना चाहिए।