सऊदी में हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा Gulf Cooperation Council (GCC) के लिए उमराह को लेकर एक नई अपडेट जारी की है। इस बात की जानकारी दी गई है कि जीसीसी देश की नागरिक अब साल के किसी भी समय उमरा कर सकते हैं। पहले उमराह पर टाइमिंग की पाबंदी होने के कारण लोगों को कई बातों का ख्याल रखकर ही यात्रा की शुरुवात करनी पड़ती थी लेकिन अब उनके लिए यह राहत की बात है।
कैसे कर सकते हैं उमराह पैकेज बुक?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि उमराह पैकेज की बुकिंग के लिए सऊदी के किसी भी डिजिटल गेटवे का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि आसानी से इसके लिए Nusuk platform का उपयोग कर सकते हैं। वहीं अलग अलग वीजा सेंटर से वीजा के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।
सऊदी से ट्रांजिट करने वाले यात्रियों को भी होगी उमराह के अनुमति
इस बात की जानकारी दी गई है कि जो भी यात्री Saudia Airlines या Flynas से यात्रा कर रहे हैं वो भी ट्रांसिट करते वक्त उमराह कर सकते हैं। यात्रियों को बेहतर उमराह सुविधा प्रदान की जा रही है ताकि उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।