प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जयपुर फायर एक्सीडेंट में अपनी जान कमाने वाले लोगों की फैमिली के लिए मुआवजे की घोषणा की है। दरअसल इस आग में करीब 7 लोगों की जान चली गई है जिनके परिजनों के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा ₹200000 मुआवजे की घोषणा की गई है। वहीं घायलों की परिजनों के लिए ₹50000 तक की मुवावाजे की घोषणा की गई है।
राजस्थान के Jaipur-Ajmer highway पर हुआ है हादसा
बताते चलें कि यह हादसा राजस्थान के Jaipur-Ajmer highway पर हुआ है। शुक्रवार सुबह केमिकल से लगा हुआ ट्रक एलपीजी गैस टैंकर ली जा रही वाहन से टकरा गया था। SMS Hospital, Dr. Sushil Kumar Bhati ने इस बात की पुष्टि की है कि इस भयंकर हादसे में सात लोगों की जान चली गई है और 10 से 12 लोग घायल हुए हैं।
अभी फिलहाल अस्पताल में 28 लोग भरते हैं जिनमें से 6 वेंटिलेटर पर हैं। इस हादसे में करीब दो दर्जन वाहनों में आग लग गई थी। कई ट्रक और ट्रॉली खाक हो गए हैं। Bhankrota इलाके के पेट्रोल पंप के पांच यह हादसा हुआ था। घायलों के जल्द ही ठीक होने की दुआ की गई है।
https://x.com/PMOIndia/status/1870001473041367070?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1870001473041367070%7Ctwgr%5Efe402ea3cafb630e3f6359e4c9a46ef17b797e3f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fnews%2Findia%2Fpm-modi-condoles-deaths-of-victims-of-jaipur-fire-incident-announces-ex-gratia-for-families-of-deceased-11734690517017.html