उत्तर प्रदेश में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। कोई भी व्यक्ति अपने मेहनत की कमाई बैंक में जमा करता है ताकि वह सुरक्षित रह सके लेकिन लखनऊ के चिनहट इलाके में बैंक में ही चोरी की घटना सामने आई है। यह बताया गया है कि इंडियन ओवरसीज बैंक की एक ब्रांच में 42 लॉकर काटकर आरोपियों ने लूट मचाई है।
STF की टीम कर रही है जांच
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस मामले की जांच STF की टीम के द्वारा की जा रही है। यह कहा गया है कि बैंक में मौजूद सभी सुरक्षा एहतियात के बावजूद भी आरोपियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। बैंक के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस घटना के कारण प्रभावित सभी ग्राहकों को बीमा कवरेज के तहत सुरक्षा दी जाएगी।
बताते चलें कि कोई भी व्यक्ति सुरक्षा के लिए बैंक के लॉकर में अपना जरूरी डॉक्यूमेंट्स, प्रॉपर्टी के पेपर, बर्थ सर्टिफिकेट, गहने, इंश्योरेंस पॉलिसी, सेविंग बॉन्ड्स आदि रख सकते हैं। बैंक के लॉकर से अगर चोरी होती है तो नियम के अनुसार लॉकर के सालाना किराए का सौ गुना बैंक के द्वारा ग्राहक को चुकाना पड़ता है।