संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी की तलाश कर रही महिला के साथ ठगी की घटना सामने आई है। इस मामले में आरोपी युवक को Dh78,000 चुकाने का निर्देश दिया गया है। पीड़िता अबू धाबी के Al Dhafra इलाके की रहने वाली हैं।
जॉब दिलाने के नाम पर लूटे पैसे
इस बात की जानकारी दी गई है कि पीड़ित महिला को अच्छी कम्पनी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक ने उससे पैसे लिए थे। लेकिन धीरे धीरे महिला को आभास हो गया कि उसके साथ ठगी की गई है। जिसके बाद उसने इस मामले की शिकायत Al Dhafra Court में कर दी।
महिला ने इस बात की जानकारी दी है कि एक वेबसाइट से जरिए उसे इस जॉब के बारे में पता चला था। फिर उसने आरोपी से कांटेक्ट किया। आरोपी ने अच्छी नौकरी का वादा तो किया लेकिन बदले में पैसा लेने लगा। कोर्ट ने इस मामले में आरोपी युवक को दोषी पाया है और उस पर जुर्माना लगाया है। उसे Dh78,000 चुकाने का आदेश दिया गया है।