हैदराबाद में घरेलू कामगार के तौर पर काम कर रहे पति-पत्नी पर चोरी का आरोप लगा है। बताया गया है कि यह कपल हैदराबाद में एक डॉक्टर के घर में घरेलू कामगार के तौर पर काम करते थे। चोरी के आरोप में दोनों को मंगलवार 24 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया है।
Mehfil Township में डॉक्टर के घर में करते थे काम
इस मामले में यह जानकारी मिली है कि आरोपी पति पत्नी Bandlaguda Jagir में Mehfil Township में एक डॉक्टर के घर में काम करते थे। आरोपी वहां वॉचमैन के तौर पर तैनात था तो उसकी पत्नी वहां हाउस मेड के रूप में काम करती थी।
आरोपी महिला ने डॉक्टर के घर से धीरे धीरे गहने और रकम को चुराना शुरू कर दिया था और उन्हें अपने रूम में रखने लगी थी। बाद में जब दोनों ने वह रूम छोड़ दिया तब डॉक्टर को शक हुआ जिसके बाद उन्हें पता चला कि उनके कुछ कीमती सामान को गया है। बाद में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की गई।