JSW Group, जो सज्जन जिंदल के तहत काम करता है, अपनी ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक कार और ई-ट्रक्स लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसके लिए वो चीन की बड़ी कंपनियों जैसे Geely और BYD से बातचीत कर रहा है। JSW का इरादा है कि वो इन कंपनियों के साथ लाइसेंसिंग समझौता या टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के जरिए अपनी मोबिलिटी कंपनी की शुरुआत करे, जो अभी SAIC Motor के साथ जॉइंट वेंचर में है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में JSW का बड़ा कदम
JSW Group का इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) स्पेस में बहुत बड़ा प्लान है। उन्होंने चीन की बड़ी कंपनियों के साथ बातचीत शुरू की है, और 2025 तक अपनी फाइनल योजना तय करने की उम्मीद है। इसमें किस तरह के सहयोग होंगे, यह अभी तय होना बाकी है।
JSW Green Mobility और Joint Ventures का ऐलान
JSW Green Mobility के तहत इलेक्ट्रिक कार और कमर्शियल व्हीकल बनाने के लिए दो अलग-अलग प्लेटफार्म्स चुने गए हैं। इस बिजनेस को JSW Green Mobility के अंदर रखा जाएगा, लेकिन JSW MG Motor India अपनी स्वतंत्र ऑपरेशन्स करेगा। दोनों कंपनियों के बीच तालमेल होगा, लेकिन दोनों का काम अलग-अलग होगा।
Geely और BYD का भारत में प्रभाव
Geely, जो Volvo Cars और Lotus Cars का मालिक है, पहले ही इन ब्रांड्स के जरिए भारत में अप्रत्यक्ष रूप से काम कर रहा है। वहीं, BYD भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में सीधे तौर पर अपनी मौजूदगी बना चुका है।
महाराष्ट्र में नया प्लांट और निवेश
JSW Green Mobility ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार बनाने के लिए ₹27,200 करोड़ का निवेश करने का ऐलान किया है। इस प्लांट में हर साल 5 लाख इलेक्ट्रिक कार और 1 लाख कमर्शियल व्हीकल बनाने की योजना है। ये प्रोजेक्ट सितंबर 2024 में राज्य कैबिनेट से मंजूरी पा चुका है।