नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अधिकारियों के द्वारा 1000 से अधिक पदों पर वैकेंसी की जानकारी दी गई है। Ministry of Commerce, Industry and Investment Promotion ने Ministry of Labour के साथ मिलकर ओमान में होलसेल और रिटेल सेक्टर में 1,157 पदों पर जॉब वैकेंसी की घोषणा की है।
एग्रीमेंट के जरिए प्रदान की जाएगी नौकरी
अधिकारियों के द्वारा इस मामले में जानकारी दी गई है कि रिटेल सेक्टर में 300 direct jobs की वैकेंसी है। 1,157 पदों पर जॉब वैकेंसी में से 525 डायरेक्ट जॉब और फ्यूल स्टेशन में 332 जॉब की घोषणा की गई है। इसकी मदद से युवाओं को जरूरी तकनीकी शिक्षा और स्किल्स प्रदान की जाएगी।
बताते चलें कि इंडस्ट्रियल सेक्टर में “Itqan” programme को लॉन्च किया गया है। ओमानि यूथ को बेहतर जॉब सपोर्ट प्रदान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। कई मंत्रालय के साथ मिलकर इस प्रोग्राम को लांच किया गया है ताकि जॉन की तलाश कर रहे युवाओं को बेहतर अपॉर्चुनिटी प्रदान की जा सके।