बैंक अक्सर अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव करते हैं। ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट एक सुरक्षित निवेश लगता है क्योंकि इसमें जोखिम की कोई संभावना नहीं होती है। फिक्स्ड डिपॉजिट में मार्केट के उतार चढ़ाव का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। HDFC bank के द्वारा भी फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया गया है।
7.9% तक का मिल रहा है ब्याज दर
बैंक की अधिकारी की वेबसाइट के अनुसार 3 करोड़ से लेकर 5 करोड़ तक के रकम पर सीनियर सिटीजन को 7.9% ब्याज दर और जनरल पब्लिक को 7.40% ब्याज दर मिल रहा है। बैंक के द्वारा इन ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर बैंक के द्वारा 3 per cent से लेकर 7.90 per cent ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
बताते चलें कि 5 साल के फिक्स डिपॉजिट टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 7 per cent और सीनियर सिटीजन को 7.50 per cent ब्याज दर मिल रहा है। HDFC Bank ने Marginal Cost of Lending Rate (MCLR) को भी रिवाइज किया है जो कि 7 जनवरी से लागू है।