दुबई में ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने मेजर रोड क्लोजर की जानकारी देते हुए कहा है कि 12 जनवरी को Dubai Marathon 2025 के लिए कुछ रोड को बंद रखा जाएगा और मेट्रो ऑपरेटिंग अवर्स में भी बदलाव किया जाएगा।
रविवार सुबह से शुरू कर दिया जाएगा प्रोग्राम
बताया गया है कि एथलीट और फिटनेस इवेंट रविवार सुबह से ही शुरू कर दिया जाएगा जिसमें सड़क पर दौड़ते हुए लाखों लोग नज़र आयेंगे। इस देश की शुरुआत सुबह 6:00 हो जाएगी और दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा। Dubai Roads and Transport Authority के द्वारा लोगों को ऐसा ला दी गई है कि उन्हें पहले ही अपना ट्रिप प्लान कर लेना चाहिए ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो।
RTA ने सोशल मीडिया X पर जारी किया बयान
दरअसल RTA ने सोशल मीडिया X के जरिए इस बात की जानकारी दी है। रोड मैप देखकर और मैप की सहायता से ही यात्रा करें ताकि सड़क पर दिक्कत न हो। Umm Suqeim Street का कुछ हिस्सा आधी रात से ही बंद कर दिया जाएगा। Jumeirah Street, King Salman Bin Abdulaziz Al Saud Street और Al Naseem Street पर आवागमन प्रभावित रहेगा।