Flight से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। Air India Express की तरफ से Flash Sale ऑफर की घोषणा की गई है। इस सेल के तहत यात्रियों को काफी कम कीमत में टिकट की सुविधा प्रदान की जाएगी। 1498 रुपये तक की कम कीमत में यात्रियों के लिए फ्लाईट सर्विस उपलब्ध है। Winter vacation में देश विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है।
कब से कर सकते हैं टिकट की बुकिंग?
बताते चलें कि यात्री 13 जनवरी तक की फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं। फ्लाइट टिकट काफी कम कीमत में यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा एक्सप्रेस लाइट के तहत किराए में अतिरिक्त छूट भी मिल रही है। इसमें यात्रियों के लिए 1328 रुपए से फ्लाइट टिकट की सुविधा दी जाएगी।
ध्यान रहे कि इस दौरान बुक किए गए टिकट पर 24 जनवरी से 30 सितंबर के बीच यात्रा कर सकते हैं। यात्रियों के सुविधा दी जा रही है कि वह डोमेस्टिक फ्लाइट में 15 किलो सामान₹1000 में ही लेकर जा सकते हैं। इसके अलावा अगर वह अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें 20 किलो सामान के लिए ₹1300 चुकाने होंगे। वहीं ‘एक्सप्रेस बिज’ किराये पर 25% की छूट मिल रही है।