मलेशिया सरकार के द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए 30 दिन के वीजा एक्सेंप्शन की घोषणा की गई है। दरअसल यह फैसला इकोनामिक और टूरिज्म सेक्टर को बढ़ाने के लिए लिया गया है। चन्नेई में मलेशिया के काउंसिल जनरल Saravana Kumar Kumaravasagam के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है।
भारतीय नागरिकों के लिए सुनहरा मौका
अधिकारी के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि तमिलनाडु सहित भारत के लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर है। अगर कोई मलेशिया में यात्रा करना चाहता है तो यह उनके लिए अच्छा मौका है। इस यात्रा के लिए उन्हें वीजा आवेदन आदि की परेशानियों से नहीं जूझना पड़ेगा। यह बताया गया है कि एक डाटा के अनुसार जनवरी से लेकर नवंबर 2024 के बीच करीब 1 मिलियन भारतीय टूरिस्ट मलेशिया गए थे।
‘Visit Malaysia Year 2026’ के जरिए दी जा रही है सुविधा
कहा गया है कि इस पहल के तहत भारतीय प्रवासियों को 31 दिसंबर 2026 तक 30-day visa exemption की सेवा दी जा रही है। यानी कि मलेशिया में 30 दिनों के लिए भारतीयों को यात्रा करने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होगी। वीजा आवेदन की झंझट के बिना ही वह आराम से यात्रा कर सकेंगे।