यूएई के Golden Visa का आवेदन काफी फायदेमंद साबित होता है। दरअसल इस वीजा की वैधता 10 साल की होती है और किसी स्पॉन्सर की भी जरूरत नहीं होती है। इस वीजा के लिए किसी भी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं पड़ती है और आवेदक आसानी से यूएई में काम कर सकते हैं या पढ़ सकते हैं। Vija के जारी होनी या फिर रिन्यूअल होने के बाद इसकी वैधता 10 साल की होती है यानी की 10 साल तक विजा रिनुअल से संबंधित परेशानियों से नहीं जूझना पड़ेगा।
आसानी से इस Visa पर यूएई से 6 महीने के लिए बाहर रह सकते हैं
दरअसल रेजिडेंस विजा पर अगर कोई व्यक्ति 6 महीने से अधिक के लिए बाहर रहता है तो उसका वीजा अवैध हो जाता है लेकिन गोल्डन वीजा के साथ ऐसा नहीं होता। गोल्डन वीजा धारक 6 महीना से भी अधिक समय के लिए यूएई से बाहर रह सकते हैं।
वहीं गोल्डन वीजा धारक कितने घरेलू कामगारों को स्पॉन्सर कर रहे हैं इस पर प्रतिबंध नहीं है। वह कितनी भी संख्या के घरेलू कामगारों को स्पॉन्सर कर सकते हैं। बिना लेसन के भी ड्राईविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे। दुबई में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए दुबई के ड्राइविंग इंस्टीट्यूट में केवल नाम लिखना होगा और बिना क्लास किए हैं डायरेक्ट थ्योरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और दोनों टेस्ट पास करने के बाद लाइसेंस दे दिया जाएगा।