लोकप्रिय रैपर को 6 महीने जेल की सजा सुनाई
रविवार को दुबई क्रिमिनल कोर्ट ने एक लोकप्रिय रैपर को 6 महीने जेल की सजा सुना दी है। उसके पास ड्रग्स पाया गया था। दुबई पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार वह cannabis plants की खेती कर रहा था, जो कि UAE में गैरकानूनी है।
ड्रग्स उगाने में इस्तेमाल किए जाने वाले औज़ार भी बरामद
बताते चलें कि Business Bay इलाके में रहने वाले इस गायक के ऊपर ड्रग्स रखने का भी आरोप है। गायक के अलावा उसके घर में एक पुरुष और महिला की भी गिरफ़्तारी हुई है। वहां से ड्रग्स उगाने में इस्तेमाल किए जाने वाले औज़ार भी बरामद हुए हैं। गायक को आरोपी करार कर 6 महीने की जेल के बाद देश निकाला दे दिया गया है।