उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अलग-अलग स्थान पर रोजगार मेला का आयोजन करके युवाओं को नौकरी प्रदान की जा रही है। इस बार मेरठ में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जहां पहुंचने से पहले युवाओं को रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए।
मेरठ में किस दिन किया जाएगा रोजगार मेला का आयोजन
बताते चलें कि रोजगार मेला का आरोजन 22 जनवरी 2025 को किया जाएगा। यहां युवाओं का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और फिर ऑन द स्पॉट ही ज्वॉइनिंग लेटर भी दे दिया जाएगा। इसका आयोजन सेवायोजन कार्यालय द्वारा कार्यालय परिसर में कराया जाएगा। चुने जाने के बाद युवाओं को 10 से लेकर 35 हज़ार तक की सैलरी दी जाएगी।
यहां पर 10 से अधिक कंपनियों में नियुक्ति कराई जाएगी। जो भी युवा हाईस्कूल पास हैं उन्हें भी मौक दिया जाएगा। इसमें नॉन टेक्निकल, स्नातक, परास्नातक आदि में अध्ययन करने वाले कामगारों को भी नौकरी प्रदान की जाएगी।