NSE: JSFB जिसे आप जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के नाम से भी जानते हैं के शेयर में आज जबरदस्त 18% तक के बढ़ोतरी बाजार खुलने के साथ ही देखी गई है। इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में आज शेयर की जबरदस्त तेजी उसके तिमाही नतीजे के रिजल्ट के बाद के असर के तौर पर देखा जा रहा है।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर आज 22 जनवरी को 53 रुपए देखते ही देखते चढ़ गए और 420 रुपए पर मौजूदा समय में ट्रेड कर रहे हैं लेकिन यह शेयर 434 तक आज पहुंच चुके थे।
यह स्मॉल फाइनेंस बैंक आम लोगों के लिए 9% तक का ब्याज दर मुहैया कराता है। जैन स्मॉल फाइनेंस बैंक खासकर से 730 दिनों के फिक्स डिपॉजिट पर सबसे अधिक ब्याज मुहैया कराता है जिसमें 8.45 प्रतिशत का ब्याज दर सामान्य नागरिकों को देता है तो वहीं महिलाओं और सीनियर सिटीजन लोगों को या ब्याज दरें 9% तक मिल जाती हैं।
भारतीय बाजार में आज बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी हरे निशान में ट्रेड कर रही है। पिछले कई कारोबारी दिनों में निफ्टी में भारी भूचाल देखने को मिला है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कई वैश्विक बदलाव इसके ऊपर काफी असर दिख रहे हैं।
कई विशेषज्ञों का मानना है कि इस कलेक्शन में रिटेल निवेशक धैर्य के साथ और इन्वेस्ट हो सकते हैं और भविष्य में अच्छे प्रॉफिट के लिए तैयारी कर सकते हैं।