खाद्य सुरक्षा को और बेहतर बनाने की कोशिश
UAE में खाद्य सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए UAE की Ministry of Climate Change and Environment (MOCCAE) ने कड़े और जरुरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस बाबत मछली की कुछ प्रजातियों के पकड़ने और व्यापार के लिए नए दिशा निर्देश दिया गया है।
ब्रीडिंग सीजन के दौरान पकड़ने पर पाबंदी
बताते चलें कि 1 से 28 फरवरी तक UAE में goldlined seabream (Rhabdosargus sarba) और king soldier bream (Argyrops spinifer) को पकड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीँ पर अगर Arabian safi (rabbitfish) और sheri (emperor) को भी उनके ब्रीडिंग सीजन के दौरान पकड़ने पर पाबंदी है। पकड़ने के दौरान अगर यह मछलियाँ पकड़ी भी जाती हैं तो इन्हें वापस पानी में डाल देने की बात कही गई है।
नियम का पालन करना होगा
कहा गया है कि इसका मुख्य उद्देश्य खाद्य सुरक्षा को और बेहतर बनाना है। Halima Al Jasmi, Head of the Fisheries Section at MOCCAE ने कहा कि सभी को इस नियम का पालन करना होगा और वह उन लोगों के शुक्रगुजार हैं जो यह नियम ख़ुशी से पालन कर रहें हैं।