गुजरात के Dang जिले में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई है और करीब 35 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा रविवार सुबह हुआ जब तीर्थ यात्रियों को लेकर प्राइवेट बस मध्य प्रदेश से गुजरात जा रही थी।

ड्राईवर का गाड़ी पर कंट्रोल खोने के बाद हुआ हादसा
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है यह हादसा Saputara hill station के पास सुबह करीब 4:15 AM में हुआ। Superintendent of Police SG Patil के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब ड्राइवर वाहन पर कंट्रोल खो देता है। इस बस में करीब 48 यात्री सवार थे। बस बैरियर तोड़कर 35 फिट नीचे गिर गई।
ड्राईवर को मिलकर करीब 5 लोगों की जान चली गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह बस ओवरक्राउडेड नहीं थी बल्कि ऐसा हो सकता है कि ब्रेक फेल का होने के कारण यह हादसा हुआ है। लोकल पुलिस के द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। लोकल हेल्थ सेंटर में लोगों का ट्रीटमेंट चल रहा है।




