भारत से विदेश जा रहे लोगों को काफी सावधान रहना चाहिए। विदेश जाने के लिए किसी भी व्यक्ति को वीजा और पासपोर्ट की जरूरत होती है। वैध Visa और Passport होने के बाद ही लोगों को विदेश जाने की अनुमति मिल पाती है। लेकिन एजेंटों के द्वारा फ्रॉड की कई घटनाएं सामने आई हैं।
आरोपी एजेंट को किया गया गिरफ्तार
इसी तरह एक मामला समय है जिसमें एक एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल कई पीड़ितों के द्वारा आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। पीड़िता ने इस मामले में यह बताया था कि वह 9 जुलाई को एक ऑफिस में गई थी जहां से उन्हें Luxembourg visa अपने बेटे के लिए लेना था। वह अपने बेटे के लिए Work Permit भी लेना चाहती थी।
उन्होंने इसके लिए पेमेंट भी कर दिया था। उन्होंने Visa शुल्क प्रदान कर दिया था। लेकिन पैसे मिलने के बाद आरोपी ने उनसे सारा कॉन्टैक्ट तोड़ दिया। जब उन आरोपियों का ऑफिस भी बंद मिला तब महिला पुलिस के पास गई।
आरोपी के खिलाफ Sections 318(4) (cheating), 336(3) (forgery), 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।