ICICI के द्वारा समय समय पर फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। फिक्स डिपॉजिट ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित निवेश है जिसमें किसी भी प्रकार का जोखिम शामिल नहीं होता है। ऐसे में अगर आप निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां निवेश कर सकते हैं। नया ब्याज दर 6 फरवरी 2025 से लागू हो चुका है।

कितना मिल रहा है Fix Deposit पर ब्याज दर?
बताते चलें कि नया ब्याज दर 3 करोड़ से कम रकम पर लागू होगा। 7 से लेकर 29 Days के टेन्योर पर 3.00% ब्याज दर, 30 से लेकर 45 Days के टेन्योर पर 3.50% ब्याज दर, 46 से लेकर 60 Days के टेन्योर पर 4.25% ब्याज, 91 से लेकर 184 Days के टेन्योर पर 4.75% ब्याज दर दिया जा रहा है। वहीं 61 से लेकर 90 Days के टेन्योर पर 4.50% ब्याज दर, 185 से लेकर 270 Days के टेन्योर पर 5.75% ब्याज दर, 18 Months से लेकर 2 Years के टेन्योर पर 7.25% ब्याज दर मिल रहा है। 5 साल के टेन्योर पर 7.00% ब्याज दर मिल रहा है।
सीनियर सिटीजन को एक्स्ट्रा 0.60% interest मिल रहा है। सीनियर सिटीजन को 5 साल के टेन्योर पर7.50% ब्याज दर मिल रहा है। ध्यान रखें कि फिक्स डिपॉजिट बिना किसी नोटिस के ही बदल सकता है। वहीं सीनियर सिटीजन फीस डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट केवल डोमेस्टिक फिक्स डिपॉजिट पर लागू होगा।




