जानलेवा साबित हो सकता है
UAE में tailgating यानि कि वाहनों के बीच में उचित दूरी न रखना, की समस्या बढ़ते जा रही है। तमाम नियम कानून के बावजूद वाहन चालक अपने इस रवैए से बाज़ नहीं आ रहे हैं, यह जानते हुए कि यह जानलेवा साबित हो सकता है।
35,073 violations दर्ज़ किए गए हैं
बताते चलें कि इस लापरवाही के चलते पिछले साल अबू धाबी में करीब 35,000 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया था। अबू धाबी पुलिस ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि 35,073 violations दर्ज़ किए गए हैं। स्मार्ट रडार और ट्रैफिक अधिकारी के द्वारा उन सभी वाहन चालकों को पकड़ा जाता है जो वाहन चलाने के दौरान वाहनों के बीच उचित दूरी नहीं रखते हैं।
स्मार्ट रडार सिस्टम लगाया गया था
बताते चलें कि पिछले साल जनवरी में tailgaters को आसानी से पकड़ने के लिए स्मार्ट रडार सिस्टम लगाया गया था। पकडे जाने के बाद दोनों वाहन चालकों को Dh400 का जुर्माना देना होता है। साथ ही उन्हें चार ट्रैफिक पॉइंट्स भी मिलते हैं। नए नियम के मुताबिक अगर tailgating के चलते कोई हादसा होता है तो वाहन को जब्त कर लिया जाता है और Dh5,000 का जुर्माना लगाया जाता है।