Lucknow Airport पर विमानों के संचालन को लेकर आया अपडेट जारी किया गया है। कहा गया है कि करीब 4 महीने के लिए एयरपोर्ट पर विमानों का आंशिक रूप से संचालन नहीं किया जाएगा। फ्लाइट का संचालन केवल 10 AM से लेकर 6 PM के बीच किया जाएगा।
कब से लेकर कब तक बंद रहेगा फ्लाइट्स का संचालन?
एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन 1 मार्च से लेकर 25 जुलाई तक बंद रहेगा। विमान की लैंडिंग और टेकऑफ केवल रात में कराई जाएगी। दरअसल Chaudhary Charan Singh International (CCSI) Airport के रनवे पर अभी फिलहाल रिपेयरिंग का चल रहा है इसलिए यह फैसला लिया गया है। रनवे को अपग्रेड किया जा रहा है जिससे एयरक्राफ्ट का तेजी से आवागमन किया जा सकेगा। एयरलाइन के द्वारा विमान की शेड्यूल में चेंज कर दिया गया है।
20,000 यात्रियों को वापस किया जाएगा टिकट
इस फैसले के कारण करीब हजारों यात्री प्रभावित हुए हैं जिनके लिए राहत की खबर भी सुनाई गई है। यह कहा गया है कि इन यात्रियों के टिकट के पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे।