सऊदी में रमजान को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि रमजान का महीना 1 मार्च से शुरू होने वाला है। सऊदी में शिक्षण संस्थानों के द्वारा इसके लिए टाइम टेबल सेट करना शुरू कर दिया गया है। रमजान के महीने की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है।

2 मार्च से शुरू होगा तीसरा सेमेस्टर
यह कहा गया है कि रमजान के साथ-साथ ही स्कूलों में तीसरे सेमेस्टर की भी शुरुआत होने वाली है। ऐसे में स्वास्थ्य को देखते हुए टाइम टेबल सेट करना काफी जरूरी है। Ministry of Education का कहना है कि लोकल अधिकारियों के साथ मिलकर ही टाईम टेबल सेट किया जाए।
टाइमिंग की बात करें तो मक्का में मॉर्निंग स्कूल के लिए टाइमिंग 9am से शुरू होगी। वहीं इवनिंग स्कूल की शुरुआत 1pm से होगा। मदीना में भी education directorate के द्वारा टाईमिंग सेट कर दी गई है। इसकी शुरुवात 9.30am से होगी। सभी बच्चों को इसी टाइम पर स्कूल पहुंचना होगा। रमजान के दौरान लोग देश विदेश से उमराह के लिए मदीना और मक्का पहुंचते हैं।





