UAE में वीजा से संबंधित अलग अलग बदलाव समय समय पर किए जाते हैं जिसका लाभ प्रवासियों को मिलता है। हाल में संयुक्त अरब अमीरात में Blue Visa का पहला चरण लॉन्च कर दिया गया है। World Governments Summit 2025 में इस वीजा के संबंध में जानकारी दी गई है। इस वीजा की वैधता 10 साल की होती है।

पहले चरण में 20 लोगों को दी जाएगी VISA
बताते चलें कि Ministry of Climate Change and Environment, और the Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) के अनुसार यह वीजा करीब 20 लोगों को दिया जाएगा। जो लोग पर्यावरण की संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं उन्हें यह वीजा प्रदान किया जाएगा।
ऐसे लोग जो अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय कंपनियां, नॉन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन आदि के साथ मिलकर पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं उन्हें इस वीजा से सम्मानित किया जाएगा।
कैसे कर सकते हैं इस वीजा के लिए आवेदन?
इस वीजा के लिए आवेदन की बात करें तो एप्लीकेशन के जरिए सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक अप्रूवल लेना होगा। इसके बाद Blue visa के लिए डायरेक्टली ICP से आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को 24/7 इसकी सुविधा दी जाएगी।




