रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा रेपो रेट में बदलाव के बाद कई बैंकों ने अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। Ujjivan Small Finance Bank ने अपने fixed deposit (FD) interest rates में बदलाव किया है। बैंक ने 3 करोड़ से कम रकम के fix Deposit और सेविंग अकाउंट के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया गया है।

कब से लागू हो रहा है fix Deposit पर नया ब्याज दर?
बताते चलें कि नया फीस डिपॉजिट 21 फरवरी 2025 से लागू है। फिक्स डिपॉजिट ग्राहकों को एक सुरक्षित विकल्प लगता है क्योंकि इसमें मार्केट के उतार चढ़ाव का कोई फर्क नहीं पड़ता है। बैंक के द्वारा 18-month tenure पर 8.25% इंटरेस्ट रेट का ब्याज दर मिल रहा है। वहीं इसी टेन्योर में सीनियर सिटीजन को 8.75% ब्याज दर मिल रहा है। पहले 12 महीने के टेन्योर पर 8.25% ब्याज दर मिल रहा है।
फिक्स डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 0.50% अतिरिक्त interest मिल रहा है। बैंक 7 से लेकर 29 दिन के टेन्योर पर 3.75%, 30 से लेकर 89 दिन के टेन्योर पर 4.25% और 90 से लेकर 180 दिन के टेन्योर पर 4.75% ब्याज दर मिल रहा है।





