RRB Recruitment 2025 : आरआरबी ने 32,000+ vacancies के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए डेडलाइन बढ़ा दिया है। उम्मीदवार 1 मार्च तक वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। दरअसल आरआरबी के द्वारा 32,438 Assistant सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

बढ़ाई गई आवेदन की डेडलाइन
बताते चलें कि पहले इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 फरवरी था जिसे बढ़ाकर 1 मार्च कर दिया गया है। इन पदों के लिए आवेदन की शुरुआत 23 जनवरी से की गई थी। आवेदकों के लिए करेंक्शन विंडो 4 मार्च से लेकर 13 मार्च तक शुरू किया गया था।
योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी। आवेदन 10 वीं पास, ITI, equivalent और National Apprenticeship Certificate होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 36 वर्ष के बीच होना चाहिए।
आवेदक का एग्जाम Computer Based Test, Physical Efficiency Test, Document Verification और Medical Examination जैसे चार स्टेज में लिया जाएगा। CBT में 100 questions होंगे। यह परीक्षा 90 दिनों की होगी। आवेदन शुल्क की बात करें तो PwBD, Female, Transgender, Ex-Servicemen, SC, ST, Minority Community और Economically Backward Class (EBC) candidates को ₹250 का भुगतान करना होगा।





