शुक्रवार को Reserve Bank of India (RBI) के द्वारा कई बैंकों पर पेनाल्टी की घोषणा की है। दरअसल बैंक और वित्तीय संस्थान के संचालन के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करना काफी जरूरी होती है। ऐसे में अधिकारियों के द्वारा बैंकों की जांच की जाती है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन बैंकों के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

RBI ने किन बैंकों पर लगाई है पेनाल्टी?
बताते चलें कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा Citibank, Asirvad Micro Finance, और JM Financial Home Loans पर पेनाल्टी लगाई गई है। Citibank पर Rs 39 lakh की पेनाल्टी लगाई गई है और इसपर ‘Large Exposures’ limits के नियम के उल्लंघन का आरोप है। Asirvad Micro Finance पर करीब 6.20 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई गई है।
इसके अलावा JM Financial Home Loans पर Rs 1.50 lakh की पेनाल्टी लगाई गई है। किसी भी तरह के खतरे और नुकसान से बचने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा जारी सभी नियमों का पालन करना जरूरी है।




