Poland में भारतीय प्रवासियों के लिए वीजा नियमों को लेकर जल्द ही नए अपडेट जारी किया जाएगा। भारतीय आवेदकों के लिए जल्द ही biometric screening की सुविधा लॉन्च की जाएगी। केवल वीजा आवेदन को ही अपॉइंटमेंट बुक करने की अनुमति होगी। कहा गया है कि नया वीजा सिस्टम लॉन्च हो जाने के बाद एजेंट की जरूरत नहीं रह जाएगी।

बिचौलिए से मिलेगी निजात
वीजा प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। Polish Ministry of Foreign Affairs (MFA) के द्वारा नया IT सिस्टम इंप्लीमेंट करने की सलाह दी गई है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि किस तारीख को यह सिस्टम लागू कर दिया जाएगा लेकिन इस पर काम शुरू कर दिया गया है।
आवेदकों के लिए biometric data से जांच की जाएगी जिसमें fingerprints या facial recognition को शामिल किया जाएगा। दरअसल ऐसे कहीं मामले सामने आते हैं जिनमें आरोपियों के द्वारा कई स्लॉट रिजर्व कर लिए जाते हैं। लेकिन इसपर काबू पाने के लिए ऑनलाइन वीजा अपॉइंटमेंट के बाद biometric screening की जाएगी।





