2025 Kia Seltos इंडिया में लॉन्च हो गई है और इस बार कंपनी ने इसे तीन नए वेरिएंट्स में पेश किया है – HTE (O), HTK (O) और HTK+ (O). अब कुल 24 ट्रिम्स में ये SUV मिलेगी, तो कस्टमर्स के पास और भी ज्यादा ऑप्शन हो गए हैं.
कीमत की बात करें तो
बेस वेरिएंट HTE (O) – ₹11.13 लाख (एक्स-शोरूम)
टॉप वेरिएंट – ₹20.50 लाख (एक्स-शोरूम)
क्या मिल रहा है नए वेरिएंट्स में?
HTE (O)
- 8 इंच का टचस्क्रीन
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम
- कनेक्टेड टेललैंप्स
- ऑटो कंट्रोल हेडलैम्प्स
- इल्यूमिनेटेड पावर विंडोज
HTK (O) – ₹12.99 लाख
- पैनोरमिक सनरूफ
- 16 इंच के स्टाइलिश एलॉय व्हील्स
- क्रूज़ कंट्रोल
- मूड लाइटिंग और डायनैमिक एम्बियंस
HTK+ (O) – ₹14.39 लाख
- 17 इंच के एलॉय व्हील्स
- LED फॉग लैंप्स
- ऑटो-फोल्ड ORVMs
- ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल
- टर्न सिग्नल LED सिक्वेंस
इंजन ऑप्शन?
Smartstream G1.5 पेट्रोल
D1.5 CRDi VGT डीजल
मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन
अब तक कितनी बिकी?
कंपनी के मुताबिक, Kia Seltos की 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं, जिसमें इंडिया और ग्लोबल मार्केट दोनों शामिल हैं. ये SUV पॉपुलैरिटी के मामले में टॉप पर बनी हुई है.